राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी(Congress President Sonia Gandhi) ने विपक्षी नेताओं को एकजुट करने की पहल की है. उन्होंने आगामी 20 अगस्त तो विपक्षी दलों(Opposition parties) की एक बड़ी बैठक बुलाई है. जिसमें ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, एमके स्टालिन और हेमंत सोरेन समेत कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. सोनिया गांधी इस वर्चुअल बैठक में विपक्षी एकता को मजबूत करने पर बात करने वाली हैं. साथ ही संसद में विपक्षी एकजुटता पर भी चर्चा होने वाली है.
बता दें कि 15 से ज्यादा विपक्षी दलों ने संसद के मॉनसून सत्र(Monsoon Session) में सरकार के खिलाफ एक संयुक्त मोर्चा खोला हुआ था. विपक्ष ने सरकार को लगातार पेगासस, कृषि कानूनों और महंगाई के मुद्दे पर घेर रखा है. साथ ही संसद को 2 दिन पहले ही खत्म करने के मुद्दे पर विपक्षी नेताओं ने गुरुवार को संसद से विजय चौक तक मार्च भी निकाला. कांग्रेस की योजना इस विपक्षी एकता को आगे ले जाने की है, पार्टी नेताओं ने कहा कि अन्य विपक्षी दलों को भी आवाज दी जा रही है. सोनिया गांधी की इस पहल को विपक्षी एकता में कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका को सुनिश्चित करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: विपक्षी दलों का विजय चौक तक मार्च, राहुल बोले- 60% जनता की आवाज को कुचला