पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), पूर्व PM मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) समेत पार्टी के 30 बड़े नाम शामिल हैं. हालांकि इस लिस्ट में गुलाम नबी आजाद और 'G-23' कहे जा रहे समूह के कई नेताओं के नाम नदारद हैं. लिस्ट में प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, अमरिंदर सिंह, भूपेश बघेल, कमलनाथ, अधीर रंजन चौधरी, बीके हरिप्रसाद, सलमान खुर्शीद, सचिन पायलट, रणदीप सिंह सुरजेवाला, जितिन प्रसाद, आरपीएन सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, अब्दुल मन्नन, प्रदीप भट्टाचार्य, दीपा दासमुंशी, एएच खान चौधरी, अभिजीत मुखर्जी, दीपेंद्र हुड्डा और मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम शामिल हैं.