कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को चिट्ठी लिखकर कुछ नए सुझाव दिए हैं. शनिवार को सोनिया गांधी ने कोरोना संक्रमण के बाद ब्लैक फंगस (Black Fungus) से जूझ रहे लोगों का मुद्दा उठाया है. उन्होंने आयुष्मान भारत और अन्य स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के तहत ब्लैक फंगस को भी कवर करने का अनुरोध किया है. साथ ही इसके इलाज के लिए बाजार में एंफोटेरिसिन-बी दवा की भारी कमी पर कार्रवाई करने की मांग भी की है.
सोनिया गांधी ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि केंद्र ने राज्यों से ब्लैक फंगस को महामारी (Pandemic) घोषित करने के लिए कहा है. ऐसे में इसका मतलब है कि इसके इलाज के लिए जरूरी दवाओं का पर्याप्त उत्पादन और आपूर्ति सुनिश्चित करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इससे ग्रसित मरीजों का मुफ्त में इलाज करना चाहिए.