संगीतकार विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के 'भीख में मिली आजादी' वाले बयान पर एक्ट्रेस की क्लास लगाई है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. विशाल ने अपनी पोस्ट में लिखा, कि उन्हें ऐसा मैसेज दिया जाना चाहिए जिससे इस तरह की बात वो दोबारा ना कर सकें.
विशाल ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह शहीद भगत सिंह (Shaheed Bhagat Singh) की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. उस पर लिखा है- जिंदाबाद
इसके साथ विशाल ने बिना कंगना का नाम लिए लिखा कि 'उस महिला को याद दिला दें जिन्होंने कहा कि हमारी आजादी भीख थी. मेरी टी-शर्ट पर शहीद सरदार भगत सिंह हैं, नास्तिक, कवि दार्शनिक, स्वतंत्रता सेनानी, भारत के बेटे और किसान के बेटे. उन्होंने 23 साल की उम्र में हमारी आजादी के लिए, भारत की आजादी के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी. वो अपने होंठों पर मुस्कान और एक गीत गाते हुए फांसी पर चढ़ गए थे.
विशाल ने आगे लिखा- जिन्होंने 'भीख मांगने' से इनकार कर दिया था, उन्हें सुखदेव, राजगुरु, अशफाकउल्लाह, और हजारों दूसरे जिन्होंने झुकने से इनकार कर दिया, उन्होंने भीख मांगने से इनकार कर दिया, उनके बारे में याद दिलाएं. उन्हें विनम्रता और दृढ़ता से याद दिलाएं ताकि वह फिर कभी भूलने की हिम्मत न कर सकें.
बता दें कि पद्म श्री मिलने के एक दिन बाद कंगना ने कहा था कि असली आजादी 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद मिली है. 1947 में मिली आजादी तो भीख में मिली थी.
ये भी देखें :Shilpa Shetty और राज कुंद्रा के खिलाफ दर्ज हुई FIR, 1.51 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप