बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI President) सौरव गांगुली (Sourav Gnaguly) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के विश्व कप के बाद टी20 कप्तानी छोड़ने के फैसले पर हैरान जताई है. गांगुली ने कहा कि इस विश्व कप के बाद टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला खुद विराट कोहली का था और बोर्ड की तरफ से उन पर कोई दबाव नहीं डाला गया था.
गांगुली ने ‘आज तक ’ से बात करते हुए कहा कि,‘‘ मैं इस फैसले से काफी हैरान था. विराट ने शायद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद यह फैसला लिया. यह उसका खुद का फैसला था. गांगुली ने आगे कहा कि हमने न तो उससे बात की और न ही उन पर कोई दबाव डाला. मैं भी खिलाड़ी रहा हूं और ऐसी बात कभी नहीं करूंगा.
बता दें कि विराट कोहली ने विश्व कप के बाद टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है.