टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी राजनीतिक पारी को लेकर चुप्पी तोड़ी है. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने कहा, 'हर व्यक्ति हर रोल के लिए नहीं होता है.' यानि अपने इस जवाब से उन्होंने साफ कर दिया है कि फिलहाल वो राजनीति से नहीं जुड़ेंगे. बीसीसीआई के मुखिया के तौर पर खेल एडमिनिस्ट्रेटर के रोल में आने के बाद से उनके राजनीति में आने के भी कयास लगाए जा रहे थे. यही नहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे कयास भी लगाए जा रहे थे कि सौरव गांगुली 7 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में आ सकते हैं और बीजेपी भी ज्वॉइन कर सकते हैं. हालांकि सौरव गांगुली के दोस्त और सीपीएम नेता अशोक भट्टाचार्य ने दावा किया है कि सौरभ गांगुली अभी राजनीति में नहीं आएंगे.