दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम ने वेस्टइंडीज ( West Indies) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों (Test cricket) की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. दक्षिण अफ्रीका ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 158 रन के बड़े अंतर से मात दी. दक्षिण अफ्रीका की जीत के हीरो केशव महाराज (Keshav Maharaj) रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में हैट्रिक समेत पांच विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका ने जीत के लिए वेस्टइंडीज को 324 रन की लक्ष्य दिया था. लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 58.5 ओवर में महज 165 रन पर सिमट गई और उसने मैच और सीरीज दोनों को गंवा दिया.
केशव महाराज ने वेस्टइंडीज की पारी के 37वें ओवर में हैट्रिक लेने का करिश्मा किया. दक्षिण अफ्रीका ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 298 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज की पहली पारी 149 पर ही सिमट गई. जबकि दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 174 रन बनाए और उसने वेस्टइंडीज के सामने 324 रन की चुनौती रखी थी.