भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है.
क्या Kohli की बैटिंग पर भी होगा वनडे कप्तानी से हटाए जाने का असर? जानिए टिम साउदी का जवाब
नॉर्खिया का बाहर होना साउथ अफ्रीका टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका के अनुसार फास्ट बॉलर पुरानी इंजरी से जूझ रहा है और अबतक रिकवर नहीं हो सका है. हालांकि, नॉर्खिया के रिप्लेसमेंट के तौर पर अभी किसी को भी टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है.