साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान डीन एल्गर का मानना है कि 26 दिसंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह उनकी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. एल्गर के अनुसार इस भारतीय तेज गेंदबाज को साउथ अफ्रीका की कंडिशंस काफी रास आएगी और वह इसका भरपूर फायदा उठा सकते हैं.
IND vs SA: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, चोट के चलते पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हुए एनरिक नॉर्खिया
वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए एल्गर ने माना कि पिछले दो से तीन सालों में भारतीय टीम ने विदेशी धरती पर शानदार क्रिकेट खेली है और टीम का बॉलिंग अटैक भी पहले से ज्यादा मजबूत हुआ है. बुमराह ने साल 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू साउथ अफ्रीका की धरती पर ही किया था और तीन मैचों में 14 विकेट चटकाए थे.