मोदी सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ और किसान आंदोलन के समर्थन में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के विधायक ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे. विधायक गन्ना और धान की बोरी लेकर विधानसभा पहुंचे, हालांकि सुरक्षाबलों ने उन्होंने विधानसभा परिसर में घुसने से पहले ही रोक लिया. विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन और आनंद भदौरिया की इस दौरान सड़क पर काफी देर तक पुलिस से झड़प भी होती रही. जिसके बाद सपा नेता विधानसभा परिसार में धरने पर बैठ गए. ये लोग पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी के साथ ही प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.