चुनाव आयोग को भेजी रिपोर्ट में दो चुनाव पर्यवेक्षकों ने दावा किया है कि नंदीग्राम में CM ममता बनर्जी को लगी चोट एक दुर्घटना थी. दोनों पर्यवक्षकों की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कोई सुनियोजित हमला नहीं था. विशेष पर्यवेक्षक अजय नायक और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दूबे ने यह रिपोर्ट तैयार की है. जिसमें कहा गया है कि बीते 10 मार्च को नंदीग्राम के बिरुलिया बाजार में हुई ये घटना अचानक हुई थी. इसके पीछे कोई साजिश नहीं दिखती. रिपोर्ट में घटना के दौरान उपस्थित चश्मदीद गवाहों द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के साथ-साथ उनसे प्राप्त वीडियो से भी जानकारी जुटाई गई है. इस रिपोर्ट पर अब चुनाव आयोग रविवार को फैसला लेना है.