भारतीय क्रिकेट में इस समय भूचाल से आया हुआ है. विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच चल रही अनबन की खबरों ने हर किसी को बैचेन कर रखा है. रोहित चोट के चलते साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं तो विराट से वनडे कप्तानी छीन ली गई है. इसके बाद से ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. लगातार अफवाहों के बीच इस विवाद पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का ताजा बयान सामने आया है.
क्या टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक? अजहरुद्दीन ने विराट कोहली के फैसले पर उठाए सवाल
एएनआई के साथ बातचीत करते हुए अनुराग ठाकुर ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि खेल सबसे ऊपर है और कोई भी खेल से बड़ा नहीं है. खेल मंत्री ने आगे कहा कि किस खेल में किस खिलाड़ी के बीच में क्या चल रहा है इसकी जानकारी मैं आपको नहीं दे सकता हूं. यह उस एसोसिएशन का काम है और अगर वह इस पर जानकारी देंगे तो बेहतर होगा.