कोरियाई सीरीज 'स्क्विड गेम' (Korean series Squid Game )के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है कि ये सीरीज जल्द ही अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी करेगी. शो के निर्माता और लेखक ह्वांग डोंग-हुकू (Hwang Dong-hyuk)ने खुद इस खबर की पुष्टि की है.
ह्वांग डोंग-हुकू ने कहा, 'जल्द ही दूसरे सीजन के साथ 'स्क्विड गेम' पर्दे पर वापसी करेगी. शो को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है, इसलिए कहीं ना कहीं इसके दूसरे सीजन को लेकर दबाव तो है ही.' उन्होंने ये भी कहा कि, 'दर्शकों की बेसब्री और मांग देखते हुए मेरे पास कोई विकल्प नहीं है. लिहाजा मैं इसके दूसरे सीजन पर विचार कर रहा हूं. फिलहाल इसे लेकर योजना बनाई जा रही है. जल्द ही आपको इससे जुड़ी जानकारी मिलेगी.'
निर्माता ने हालांकि आगामी के बारे में तो ज्यादा जानकारी नहीं दी लेकिन उन्होंने बताया कि पहले सीजन के मुख्य अभिनेता ली जंग-जे नए सीजन में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कहा, "मुझे लगता है कि इस बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी कि नया सीजन कैसा होने वाला है. बस मैं यह वादा कर सकता हूं कि ली जंग-जे शो में धमाकेदार वापसी करेंगे.
ये भी देखें : एक बार फिर जज की भूमिका में दिखेंगे Jimmy Sheirgill, वेब सीरीज 'Your Honor 2' का टीजर हुआ रिलीज
बता दें नौ एपिसोड की इस सीरीज में ऐसे लाचार लोगों की कहानी है, जो बच्चों के रहस्यमय खेल खेलकर बड़ी प्राइज मनी जीतने का फैसला करते हैं. खेलते हुए सभी लोग अपनी जान तक गंवा देते हैं. 'स्क्विड गेम' 17 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई थी. इस कोरियाई शो को रिलीज होने के एक महीने से भी कम समय में रिकॉर्ड 111 मिलियन (11 करोड़ 10 लाख) दर्शकों ने देखा.