शनिवार को IPL पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Punjab Kings Vs Sunrisers Hyderabad) के बीच का मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा...एक तो मैच आखिरी गेंद तक चला दूसरे ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया...हालांकि होल्डर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हार गई लेकिन इसके बावजूद होल्डर को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.
ये भी पढें: IPL: प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हुई सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स ने 5 रन से जीता मैच
दरअसल पंजाब किंग्स ने मैच में पहले बल्लेबाजी की लेकिन वो स्कोर बोर्ड पर महज 125 रन ही जोड़ सकी. पंजाब को इस स्थिति में डालने में होल्डर ने अहम भूमिका निभाई और अपने 4 ओवरों में मात्र 19 रन देकर तीन प्रमुख बल्लेबाजों को आउट किया. जवाब में सनराइजर्स की शुरुआत भी खराब रही और महज 60 रनों पर आधी टीम पवैलियन लौट गई. लेकिन आखिरी ओवरों में होल्डर ने मोर्चा संभाला और पांच छक्कों की बदौलत 29 गेंदों पर ताबड़तोड़ 47 रन बना कर नॉटआउट रहे. हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम 5 रनों से हार गई.