RR Vs SRH: IPL की मंडे फाइट में संजू सैमसन की कप्तानी पारी बेकार ही गई और चार हार के बाद हैदराबाद ने UAE में अपनी पहली जीत दर्ज की.
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और कप्तान संजू सैमसन की 82 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 165 रन बनाए.
इस टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों में एक अलग क्लास दिखाई दी. पहले विकेट के लिए जेसन रॉय और ऋद्धिमान साहा ने 31 गेंदों पर 57 रनों की लाजवाब पाटर्नरशिप की.
इसके बाद जेसन रॉय ने 60 और कप्तान केन विलियमसन ने स्कोर बोर्ड पर नाबाद 51 रन ठोके और 7 विकेट से मैच जीत लिया.
ये भी पढ़ें| Virat Kohli को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले इस स्पिनर ने लिया टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास