भारत की पूर्व नंबर एक शटलर साइना नेहवाल कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं. साथ ही उनके साथी खिलाड़ी एचएस प्रणॉय की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. दरअसल, थाईलैंड ओपन से पहले होने वाले तीसरे कोविड टेस्ट में ये रिपोर्ट सामने आई. इसके बाद से दोनों को बैंकॉक के ही स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि साइना के पति पारूपल्ली कश्यप ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है.