बिहार के मधुबनी में जनसभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार पर हुई पत्थरबाजी का उनकी पार्टी जेडीयू ने कड़ा विरोध किया है. जेडीयू ने इसके पीछे आरजेडी का हाथ बताया है. पार्टी ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर लिखा- 'आरजेडी के गुंडों की ये पत्थरबाजी, बिहार में विकास की इबारत स्वर्णिम अक्षरों से लिखने वाले नीतीश कुमार जी पर नहीं बल्कि बिहार के करोड़ों जनमानस पर हुई है. अराजकता और आतंक पर बिहार की जनता वोट के माध्यम से चोट कर रही है. जिसकी बौखलाहट "राजद" के नेताओं पर साफ दिख रही है.'