लगभग तीन दशक बीत चुके हैं, एक मंद मुस्कान के साथ एक हैडसम हंक, हमारी स्क्रीन पर आया और हमारे दिलों पर छा गया. जी हां, हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान (Shah Rukh Khan ) की . आइए एक नजर डालते हैं SRK की शानदार लाइफ पर.
छोटे पर्दे से शुरू करके सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचा दिया
दिल्ली के रहने वाले SRK ने 1989 में टीवी सीरीज़ 'फौजी' से अपने करियर की शुरुआत की और 'सर्कस' और 'उम्मेद' जैसे शोज़ के साथ आगे बढ़े. हालांकि, दिव्या भारती के साथ 'दीवाना' से शाहरुख को फिल्मों में ब्रेक मिला और बॉक्स ऑफिस पर सफलता का स्वाद चखा. लेकिन शाहरुख को पहचान दिलाई फिल्म 'डर' के विलेन के रोल ने, वो 1995 में 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'दिल तो पागल है', 'कुछ कुछ होता है' के साथ रोमांस के राजा बन गए.
इन फिल्मों ने पहनाया रोमांस का ताज
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के बाद शाहरुख खान को रोमांस के राजा का ताज पहनाया गया. काजोल के साथ उनकी जोड़ी ने न केवल फिल्म को बॉलीवुड के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाली हिंदी फिल्म बना दिया, बल्कि फिल्म के एक्टर्स को भी फैंस के दिलों में जगह दिलवाई. मीडिया में 'बॉलीवुड के बादशाह' के नाम से जाने जाने वाले किंग खान 80 से अधिक बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दिए हैं.
शाहरुख और गौरी की प्रेम कहानी और उनके प्यारे बच्चे
शाहरुख पहली बार गौरी चिब्बर के प्यार में जब पड़े थे तब वह सिर्फ 18 साल के थे. दिल्ली की गौरी शाहरुख से एक पार्टी में तब टकरा गई जब वह सिर्फ 14 साल की थी. एसआरके के करियर के शिखर पर नहीं होने के बावजूद दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी थी. फैमिली मेम्बर्स के नराजगी के बावजूद एसआरके और गौरी ने 25 अक्टूबर 1991 को एक पारंपरिक हिंदू रिती रिवाज से शादी की. शाहरुख और गौरी आज तीन बच्चों आर्यन ,सुहाना और अबराम के पैरेंटस हैं
एसआरके के सपनों का आशियाना 'मन्नत'
सुपरस्टार शाहरुख खान की लाइफ सही मायने में किंग साइज हैं. मुम्बई के बांद्रा में स्थित, मन्नत का इंटिरियर बेहद खुबसूरत है जिसे सजाने का श्रेय गौरी को जाता है. पूरी तरह व्हाइट मार्बल से बने इस बंगले को शाहरुख ने साल 2001 में बाई खोरशेद भानू संजना ट्रस्ट से लीज पर खरीदा था. चार साल तक चले इसके रिनोवेशन के बाद इसे मन्नत नाम दिया गया.
शाहरूख और उनके बॉलीवुड दोस्त
शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती अप्स और डॉउन्स से भरपूर है. दोनों सोशल मीडिया पर एक दुसरे को प्रमोट करने के अलावा दोनों एक दूसरे की फिल्मों में कैमियो भी करते रहते हैं. फिल्ममेकर करण जौहर और काजोल के साथ शाहरुख की दोस्ती भी शानदार है. तीनों ने 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'माई नेम इज खान' सहित कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है.
प्रियंका चोपड़ा के साथ शाहरूख के लिंक-अप
2011 में अफवाह फैल गई कि देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा शाहरुख खान के प्यार में पागल हो गई हैं और दोनों ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट भी किया. पैपराज़ी अक्सर शाहरुख और प्रियंका को एक साथ समय बिताते हुए पकड़ लेती थी, लेकिन शाहरूख ने ना तो प्रियंका से कभी भी शादी की और ना ही इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया दी और चुप्पी साधे रखी और PC के साथ दोस्ती को 'गुड फ्रेंडशिप' करार दिया.
प्रोडक्शन हाउस और आईपीएल क्रिकेट टीम के मालिक हैं शाहरूख
शाहरुख खान मोशन पिक्चर प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के को-पार्टनर हैं. SRK जो खेलों के बहुत शौकीन हैं, वह इंडियन प्रीमियर लीग की क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और कैरेबियन प्रीमियर लीग की टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के भी को-पार्टनर हैं.
शाहरूख और उनसे जुड़ी कोन्ट्रोवर्सी
16 मई 2012 को शाहरुख खान का मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों के साथ वानखेड़े स्टेडियम में झगड़ा हुआ. यह घटना एसआरके के नाइट राइडर्स द्वारा मुंबई इंडियंस को हराने के बाद हुई थी. जिसके बाद शाहरुख के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई और उन्हें एमसीए परिसर में प्रवेश करने पर जीवन भर के लिए प्रतिबंधित लगा दिया गया. शिकायत में यह भी कहा कि SRK नशे में थे और अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करते थे. हालांकि, SRK ने सभी आरोपों से इनकार किया और कहा कि वह अपने बच्चों के प्रति अधिकारियों के 'अप्रिय' और 'अनुचित' व्यवहार पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. लेकिन बता दें MCA ने 2 अगस्त 2015 को शाहरुख खान के वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश पर पांच साल का प्रतिबंध समाप्त कर दिया था.
क्या शाहरूख के बच्चों में भी बॉलीवुड के लिए जुनून
एसआरके का कहना है कि सुहाना और आर्यन दोनों ने फिल्म इंटस्ट्री में एंट्री करने के लिए इंट्रस्ट दिखाया है. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से एसआरके ने कहा था कि आर्यन, जो कैलिफोर्निया के यूएससी स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट्स में फिल्म की पढ़ाई कर चुके हैं, और राइटर- डायरेक्टर बनने की इच्छा रखते हैं, जबकि सुहाना, जिन्होंने 2018 की फिल्म 'जीरो' के लिए assistant director के रूप में काम किया है वो अपनी उच्च शिक्षा के लिए NYU में हैं
शाहरुख को हिंदी फिल्मों में उनके योगदान के लिए 14 फिल्मफेयर अवार्ड मिले चुके हैं और SRK को 2005 में पद्मश्री सम्मान से भी नवाज़ा जा चुका है. किंग खान को चार IIFA अवार्ड और नौ स्टार स्क्रीन अवार्ड भी मिल चुके हैं.