नेता हर मौके का इस्तेमाल सियासत के लिए करने में माहिर होते हैं...साउथ के सुपर स्टार कमल हासन ने भी कुछ ऐसा ही किया है. उन्होंने मंगलवार को कोरोना वैक्सीन लेने के बाद कहा कि शरीर की रक्षा के लिए मैंने टीका लगवा लिया है अब राज्य को अगले महीने भ्रष्टाचार का टीका मिलेगा. आप सब इसके लिए तैयार हो जाइए. जाहिर है अभिनेता से नेता बने कमल हासन का निशाना AIADMK सरकार की ओर था. हालांकि इसके साथ ही कमल हासन ने सभी लोगों को कोरोना का टीका लगवाने की अपील भी की. बता दें कि कमल हासन की पार्टी भी तमिलनाडु के आगामी विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरेगी.