सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने राजनीति से हमेशा के लिए दूरी बनाने का फैसला कर लिया है. रजनीकांत ने अपनी पार्टी 'रजनी मक्कल मंद्रम' (Rajini Makkal Mandram) को खत्म कर दिया है. इसी के साथ रजनीकांत ने कहा है कि वह राजनीति (Politics) में कदम नहीं रखेंगे. रजनीकांत की ओर बताया गया है कि बनाया गया संगठन अब रजनी रसीगर नरपानी मंदराम के नाम से जनता की भलाई के लिए काम करेगा. रजनीकांत ने ये फैसला 'रजनी मक्कल मंद्रम' पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बातचीत करने के बाद लिया है. रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों के साथ भी बैठक की है.
बता दें कि रजनीकांत ने 29 दिसंबर 2020 को ऐलान किया था कि वह सक्रिय राजनीति में आएंगे. हालांकि फिर स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से उन्होंने कहा था कि उन्हें खेद है कि वह राजनीतिक पार्टी शुरू नहीं कर रहे हैं.