शुक्रवार को BCCI ने इंग्लैंड (ENGLAND) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे (ONE DAY) सीरीज के लिए टीम इंडिया Team India) का ऐलान किया. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में शानदार अर्धशतक जड़ने वाले (TEAM INDIA) बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad siraj) को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में आराम दिया गया है.ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी वनडे सीरीज से बाहर हैं. वे कोहनी की चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और फिर टी20 सीरीज से बाहर रहे थे . भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 23 मार्च से खेली पुणे में खली जाएगी .