मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज जोरदार छक्के के साथ किया है. भारत के लिए पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे सुर्यकुमार ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में आते ही धमाल मचा दिया और 28 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ डाला. पचास रन उन्होंने चौके के साथ पूरा किया. सूर्यकुमार ने 31 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 57 रनों की बेहतरीन और काफी अहम पारी खेली.
बता दें कि दूसरे टी-20 में उन्होंने डेब्यू किया था लेकिन उस मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था.