मुकुल रॉय (Mukul Roy) के BJP छोड़कर TMC में जाने के बाद क्या BJP में सबकुछ ठीक चल रहा है...ये सवाल सोमवार को उस वक्त उठे जब विधानसभा में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी (Leader of Opposition Suvendu Adhikari) के नेतृत्व में BJP विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात की. इस दौरान बीजेपी के 74 विधायकों में से 50 विधायक ही मौजूद रहे.
इन 24 विधायकों की अनुपस्थिति से ये अटकलें और तेज हो गई हैं कि पार्टी से कुछ और विधायक TMC में शामिल हो सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक नदारद विधायकों (Absent legislators) ने कोरोना काल में ट्रेन नहीं चलने को अनुपस्थिति की वजह बताया है. लेकिन सवाल तब खड़े हुए जब क़रीब 100 किलोमीटर दूर नदिया ज़िले के विधायक बिस्वजीत दास भी बैठक में नहीं आए. आसनसोल से विधायक अग्निमित्र पॉल ने कहा कि उनकी तबियत ख़राब है. अलीपुरद्वार से सुमन कांजीलाल ने बताया कि उन्हें गाड़ी या ट्रेन की सुविधा नहीं है इसलिए नहीं आ पाए. वहीं मालती राधा रॉय ने भी ऐसी ही बातें कही हैं. बाकी विधायकों की ओर से कोई प्रतिक्रिया ही नहीं आई है. हालांकि सुवेंदु अधिकारी का कहना है कि पार्टी में सब ठीक है.