पश्चिम बंगाल (West bengal) के नंदीग्राम से बीजेपी विधायक सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) पर अपने पूर्व सुरक्षा गार्ड को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है. सुवेंदु पर पूर्व सुरक्षा गार्ड सुब्रत चक्रवर्ती की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कोंटाई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है. मालूम हो कि 13 अक्तूबर, 2018 को सुवेंदु के पूर्व सुरक्षा गार्ड सुब्रत चक्रवर्ती ने कांठी में अपने घर पर कथित तौर पर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मार ली थी.
गंभीर रूप से घायल होने के बाद सुब्रत को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो दिन बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. सुब्रत की पत्नी ने शिकायत दर्ज कर रहस्यमयी मौत की जांच की मांग की है और पुलिस ने धारा 302 और 120बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.