बंगाल के तारकेश्वर सीट से विधानसभा के लिए बीजेपी के उम्मीदवार स्वपन दासगुप्ता ने राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा सदन के अध्यक्ष को भेज दिया गया है. दरअसल, राज्यसभा के मनोनीत सदस्य होते हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर कई सवाल उठ रहे थे. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर इस मुद्दे को उठाया था और संविधान की 10वीं अनुसूची का हवाला देते हुए दासगुप्ता के तुरंत इस्तीफे की मांग की थी.