आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 WC) में शनिवार को बेहद रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने इंग्लैंड (England) 10 रनों से हरा दिया. हालांकि इस जीत के बावजूद भी नेट रन रेट के आधार पर दक्षिण अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई . वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ आसान जीत दर्ज करने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम को सेमीफाइनल का टिकट मिल गया.
T20 WC: अफगानिस्तान की जीत Team India पर भी पड़ सकती है भारी, जानिए क्या है पेंच?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए. टीम के लिए वैन डेर डूसेन ने नाबाद 94 रनों की पारी खेली. वहीं एडेन मार्करम ने तेजतर्रार 52 रन बनाए. जबाव में इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाजों ने पूरा जोर लगाया, लेकिन वो लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए. टीम के लिए मोईन अली ने सर्वाधिक 37 रनों की पारी खेली. वहीं रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी ओवर में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट हासिल कर विश्व कप की तीसरी हैट्रिक अपने नाम की. बता दें कि साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को 131 रनों तक रोकना था, लेकिन अफ्रीकी टीम इसमें कामयाब नहीं हुई.