UAE और ओमान (Oman) में आयोजित किया जा रहा टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World cup) अब लगभग समाप्ति की ओर है. हालांकि क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर ये है कि उन्हें अगले टी20 विश्व कप के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 8 टीमों ने सीधे क्वालिफाई कर लिया है. जबकि श्रीलंका और वेस्टइंडीज को अब क्वालिफायर मुकाबले खेलने होंगे.
T20 WC 2021: इंग्लैंड को हराकर भी सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई दक्षिण अफ्रीका, ये रही वजह
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए उन 8 टीमों के नाम का ऐलान हो गया है, जिन्होंने सुपर 12 स्टेज में खेलने के लिए सीधे तौर पर एंट्री ली है. इनमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश का नाम शामिल है. वहीं बाकी की टीमों को क्वालीफिकेशन राउंड के जरिए सुपर 12 में एंट्री करने का मौका मिलेगा. जिनमें वेस्टइंडीज और श्रीलंका को 12 में जगह बनाने के लिए अब फर्स्ट राउंड के मैच खेलने होंगे.