T20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीधे फाइनल में जगह बना ली है. टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे.
इसके बाद 167 रनों के टारगेट को कीवी टीम ने रोमांचक अंदाज में 19 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. टीम की जीत में सलामी बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने नाबाद 72 रनों की पारी खेली.
आखिरी के दो ओवर में न्यूजीलैंड को 20 रनों की जरूरत थी. 19वां ओवर क्रिस वोक्स का था और डेरिल मिचेल ने इसी ओवर में 20 रन बनाकर इंग्लैंड की जीत के सपने को तोड़ दिया.
न्यूजीलैंड लगातार तीसरी बार ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है. इससे पहले टीम ने साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप और इस साल हुए ICC टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी. NZ ने इस शानदार जीत के साथ ही इंग्लैंड के हाथों 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का भी बदला लिया.
ये भी पढ़ें| T20 World Cup: सेमीफाइनल से पहले पाकिस्तान की बढ़ी चिंता, शोएब मलिक-रिजवान को फ्लू