T20 World Cup में भारतीय टीम का सफर New Zealand की जीत के साथ ही खत्म हो गया. न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में अफगानिस्तान को 8 विकेट से मात देकर सीधे सेमीफाइनल में एंट्री मार ली.
दरअसल, न्यूजीलैंड की हार पर भारत की किस्मत टिकी हुई थी. अगर कीवी टीम हारती तो नेट रन रेट के हिसाब Team India सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करती. लेकिन एक लो स्कोरिंग गेम में अफगानिस्तान को रौंदते हुए न्यूजीलैंड ने करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों को भी चकनाचूर कर दिया.
अब ग्रुप-2 से सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान के अलावा टीम 'ब्लैक कैप' का नाम कंफर्म हो गया है. बता दें कि ग्रुप-2 में पाकिस्तान अपने चारों मुकाबले जीतकर नंबर एक पर है और न्यूजीलैंड 5 में से 4 मुकाबले जीतकर नंबर दो पर.
ये भी पढ़ें| T20 WC 2022: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप के लिए 8 टीमों को मिली एंट्री, 2 बड़ी टीमों को लगा झटका