T20 World Cup में इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि टीम के तेज गेंदबाज टायमल मिल्स (Tymal Mills) चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मिल्स की दाहिनी जांघ में खिंचाव है, जिसके चलते वो शेष T20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें । Ind Vs Afg: टीम इंडिया की 'विराट' विक्ट्री, अफगानिस्तान को 66 रनों से रौंदा
मिल्स की जगह तेज गेंदबाज रीस टोपले (Reece Topley) को टीम में शामिल किया गया है, जो बतौर रिजर्व प्लेयर टीम का हिस्सा थे. श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में मिल्स 1.3 ओवर ही फेंक सके थे और उसके बाद मैदान से बाहर चले गए थे. मंगलवार रात हुए स्कैन के रिजल्ट में मिल्स की चोट की गंभीरता का पता चला था. ECB ने मिल्स के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.