T20 World Cup 2021: पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में दो बड़े बदलाव करने की नसीहत दी है. गावस्कर ने कहा है कि अगर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह फिट नहीं होते हैं तो टीम में ईशान किशन को शामिल किया जाना चाहिए, जबकि भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए. गावस्कर ने कहा कि ईशान किशन इस समय शानदार फॉर्म में हैं.
ये भी पढ़ें । Quinton Apologises: क्विंटन ने माफी मांगी, 'ब्लैक लाइव्स मैटर' के सपोर्ट में बैठने से किया था इनकार
गावस्कर बोले कि टीम इंडिया को कीवियों (India Vs New Zealand) खिलाफ ज्यादा बदलाव से भी बचना चाहिए क्योंकि कहीं इससे ये मेसेज न जाए कि टीम एक हार से घबरा गई है.