भारत क्रिकेट टीम के चीफ कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल इस T20 विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है. ऐसे में रवि शास्त्री ने टी-20 वर्ल्डकप में भारत के प्रदर्शन पर खुलकर अपनी राय रखी है. रवि शास्त्री ने कहा कि भारतीय टीम हार के कभी बहाने नहीं देगी. पर दो वजह है, पहले तो 6 महीने से बबल में है. दूसरी बात कि विश्व कप और IPL के बीच गैप ज्यादा होना चाहिए था. टीम के चीफ कोच ने कहा कि खिलाड़ी आखिरी में इंसान है, उनको पीछे पेट्रोल डालकर दौड़ा नहीं सकता हूं. शास्त्री ने कहा कि हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला. पूरी टीम बबल से परेशान थी. उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय में टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी.
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान रवि शास्त्री ने कहा कि मेरे लिए सबसे बड़ा काम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लीड प्राप्त करना और ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की सरजमीं पर दो बार टेस्ट सीरीज हराना है. रवि शास्त्री ने कहा कि 70 साल में कोई एशियाई देश ऐसा नहीं कर पाया था, जो इस टीम ने करके दिखाया.
ये भी पढ़ें| T20 WC: खत्म हुआ टीम इंडिया का सफर, इंडियन क्रिकेट से विराट-शास्त्री युग का भी अंत!