T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के पहले ही दिन बड़ा उलटफेर करते हुए स्कॉटलैंड (Scotland) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 6 रनों से मात दी और सबको चौंका दिया. स्कॉटलैंड ने क्रिस ग्रीव्स की 28 गेंदों पर 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी और जियॉर्ज मुनसे की 29 रनों की पारी की बदौलत बांग्लादेश के सामने 141 रनों का टारगेट रखा.
ये भी देखें । T20 World Cup 2021: यूएई में टीम इंडिया से जुड़े महेन्द्र सिंह धोनी, BCCI ने किया ग्रैंड वेलकम
टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों का फ्लॉप शो देखने को मिला और सौम्य सरकार और लिटन दास 18 रनों के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए. मुश्फिकुर रहीम ने 38 और महमुदुल्लाह ने 23 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन वो टीम की हार को टालने में नाकाफी साबित हुई. ब्रैड व्हील ने तीन जबकि क्रिस ग्रीव्स ने दो विकेट लेकर बांग्लादेश के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी और स्कॉटलैंड की जीत पर मुहर लगा दी. शानदार परफॉर्मेंस के लिए क्रिस ग्रीव्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.