T20 World Cup 2021: दो बार की T20 वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज (West Indies) को मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने 8 विकेट से रौंदा. पहले बल्लेबाजी करते हुए इविन लुईस के अर्धशतक की बदौलत विंडीज ने स्कोरबोर्ड पर 8 विकेट खोकर 143 रन लगाए. ड्वेन प्रीटोरियस ने 3 और केशव महाराज ने 2 विकेट झटककर कैरीबियन टीम के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी.
ये भी पढ़ें । Team India: टीम इंडिया के हेड कोच के लिए राहुल द्रविड़ ने किया आवेदन, जल्द सौंपी जा सकती है कमान
टारगेट का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम के लिए एडन मार्क्रम ने नाबाद 26 गेंदों पर 51 रनों की तूफानी पारी खेली, तो रेसी वेन डर डुसैन ने भी नाबाद 43 रन बनाए और टीम की जीत पर मुहर लगा दी. जहां अफ्रीकी टीम की इस वर्ल्ड कप की ये पहली जीत है, तो वहीं वेस्टइंडीज के खाते में लगातार दूसरी हार आई है.