T20 वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार (Title contender) मानी जा रही टीम इंडिया को पहले दो मुकाबलों में करारी हार का सामना करना पड़ा और वो प्वाइंट्स टेबल (points table) में अफगानिस्तान और नामीबिया से भी नीचे पहुंच गई है. प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया 5वें स्थान पर हैं जबकि जीत की हैट्रिक लगाने वाली पाकिस्तान पहले पायदान पर काबिज है.
ये भी देखें । T20 World Cup: जोस बटलर के तूफान में उड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम, इंग्लैंड ने 8 विकेट से दी मात
दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान, तीसरे पर न्यूजीलैंड और चौथे स्थान पर नामीबिया है. भारत को जहां पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने 10 विकेट से रौंदा तो दूसरे मुकाबले में उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. दो हार के बाद विराट ब्रिगेड की सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई है और अगले तीन मैचों में बड़े अंतर की जीत ही उसे सेमीफाइनल का टिकट दिला सकती है.