मुश्किल हालातों के बावजूद भी टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) में अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रही है. सोमवार को अफगानिस्तान की टीम का मुकबला स्कॉटलैंड से हुआ. मैच शुरू होने से पहले टीम ने अफगानिस्तान का राष्ट्रीय गान (National Anthem) गाया और अपने देश का झंडा फहराया. यह पल अफगानिस्तान के खिलाड़ियों और आम लोगों के लिए बेहद भावुक करने वाला था क्योंकि पूरा देश कट्टरपंथी संगठन तालिबान के कब्जे में है.
अफगानिस्तान के पूर्व उप-राष्ट्रपति अमरुल्लाह साहेल ने वीडियो को ट्वीट कर लिखा कि हमारे क्रिकेट नायकों के साहस और हमारे राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति उनके समर्पण को मैं सलाम करता हूं. बता दें कि अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में स्कॉटलैंड के उपर 130 रनों की एकतरफा जीत हासिल की.