बांग्लादेश (Bangladesh) ने ओमान (Oman) पर 26 रनों की जीत दर्ज कर टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में सुपर 12 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बनाए रखा है. अपने पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड (Scotland) से करारी हार के बाद बांग्लादेश के लिए ये मैच कई मायनों में अहम था. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में ओमान 9 विकेट पर 127 रन ही बना पाई.
बांग्लादेश की इस जीत में उसके गेंदबाजों खासकर मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) का खास रोल रहा. जिन्होंने मैच में 4 विकेट अपने नाम किए. हालांकि, प्लेयर ऑफ द मैच शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने बैट और बॉल दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया. पहले बैटिंग करते हुए शाकिब के बल्ले से 42 रन निकले, इसके बाद शाकिब ने 3 अहम विकेट भी चटकाए.
ये भी पढ़ें: Ind vs Pak: T-20 मैच से पहले पूर्व पाक क्रिकेटर ने कहा- भारत पर दवाब, इसलिए धोनी को लाना पड़ा