T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड (England) को बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि ख़बरों के मुताबिक टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में खेलना तय नहीं माना जा रहा. डेली मेल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टोक्स T20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए रवाना होंगे, ये अभी स्पष्ट नहीं है.
ये भी देखें । Tokyo Paralympics: शटलर प्रमोद भगत ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास, मनोज के खाते में आया ब्रॉन्ज
स्टोक्स के करीबी सूत्रों की मानें तो वो फिलहाल क्रिकेट के बारे में नहीं सोच रहे हैं. दरअसल, बेन स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जुलाई से ही क्रिकेट से दूरी बनाई हुई है और वो IPL के दूसरे चरण में भी शामिल नहीं होंगे. T20 वर्ल्ड कप के लिए टीमों को 10 सितंबर तक प्लेयर्स के नाम की घोषणा करनी है.