ICC T20 WC 2021: T20 विश्व कप 2021 में बुधवार को सुपर-12 राउंड का आठवां मुकाबला खेला गया. मैच में इंग्लैंड (ENG) की टीम ने बांग्लादेश (BAN) को 8 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड की यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले उन्होंने वेस्टंडीज को हराया था. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने इंग्लैंड को 125 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में इंग्लैंड ने 14.1 ओवर में 2 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली. इंग्लैंड की जीत में उसके गेंदबाजों के अलावा ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय के 61 रन का अहम योगदान रहा. इंग्लैंड के लिए टीमल मिल्स ने तीन जबकि लियाम लिविंगस्टोन और मोईन अली ने दो-दो विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2021: पाकिस्तान की जीत पर शोएब अख्तर ने कसा टीम इंडिया पर तंज
शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ. टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए. इस मैच में जेसन रॉय को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.