न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय टीम (Team India) के लिए एक खुशखबरी आई है. लंबे टाईम से गेंदबाजी से दूर रहे हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) ने बॉलिंग की प्रैक्टिस शुरु कर दी है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद से ही पांड्या के फिटनेस को लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे थे. लेकिन, अब उनके वापस गेंदबाजी शुरू करने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है.
T20 World Cup: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, जेसन ने खेली 61 रनों की शानदार पारी
स्टार स्पोर्ट्स द्वारा जारी किए गए वीडियो में पांड्या ने नेट्स पर शार्दुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार के साथ गेंदबाजी की. साथ ही पांड्या ने गेंदबाजी के बाद बैटिंग कोच विक्रम राठौर के थ्रोडाउन का सामना किया. बता दें कि पांड्या ने कमर की सर्जरी के बाद से ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है. IPL फेज-2 के दौरान भी उन्होंने किसी भी मुकाबले में गेंदबाजी नहीं की थी. बता दें कि हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ भी गेंदबाजी नहीं की थी, जिसके बाद उनके फिटनेस पर काफी सवाल भी उठे थे.