India Vs Pakistan T20 WC Match: आज शाम साढ़े 7 बजे से पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की निगाह दुबई के क्रिकेट स्टेडियम पर होगी. होगी भी क्यों नहीं, क्रिकेट जगत का महामुकाबला जो यहां होने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच करीब 5 साल बाद ये मुकाबला हो रहा है, वैसे करीबन एक दशक से भी ज्यादा समय से दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज़ रद्द है. लिहाजा, ICC टूर्नामेंट्स में ही फैन्स को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत देखने का मौका मिलता है.
भारत का पाकिस्तान के खिलाफ लंबे समय से दबदबा कायम है. टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अबतक 5 मैच खेल चुकी हैं और सभी मैचों में भारत को जीत मिली है. यानि आज टीम इंडिया के पास T20 वर्ल्ड कप में जीत का छक्का लगाने का मौका है.
बल्लेबाजी क्रम की बात करें तो इस मामले में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी है. जहां टीम के पास एक से बढ़कर एक अनुभवी और बिग हिटर्स हैं. टॉप ऑर्डर से लेकर मिडल तक टीम में बेहतरीन संतुलन देखने को मिला है. वहीं पाकिस्तान की टीम अपने शुरुआती तीन खिलाड़ियों पर निर्भर दिखती नज़र आती है.
गेंदबाजी के मामले में दोनों ही टीमें फिलहाल बराबरी पर हैं. भारत के पास जसप्रीत बुमराह, शमी और भुवनेश्वर (Bumrah, Shami and Bhuvneshwar) की तिकड़ी है. तो वहीं, पाकिस्तान के पास शाहीन अफरीदी, हसन अली और हरीस रऊफ (Shaheen Afridi, Hasan Ali and Haris Rauf) जैसी जबरदस्त पेस बैटरी है.
लिहाजा, ये देखना बड़ा दिलचस्प रहेगा कि क्या भारत रिकॉर्ड छठी बार पाकिस्तान को धूल चटा कर अपने अभियान को शानदार स्टार्ट दे पाता है या नहीं?