ICC T-20 वर्ल्ड कप 2021 में शुक्रवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ रविद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने स्कॉटलैंड (Scotland) के खिलाफ तीन विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच रहे. मैच के बाद एक पत्रकार ने भारत के सेमीफाइनल (Semi final) में पहुंचने की संभावनाओं को लेकर उनसे सवाल किया, जो कि अभी आसान नहीं है. इसी बात पर जडेजा ने पत्रकार का मजेदार जवाब दिया.
पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में एक पत्रकार ने जडेजा से पूछा कि जैसे अभी बातें चल रही हैं कि अगर न्यूजीलैंड अफगानिस्तान से हार जाए तब टीम इंडिया की सेमीफाइनल के लिए संभावना बन जाएगी. लेकिन अगर न्यूजीलैंड इस मैच में नहीं हारता है तो फिर आप क्या करेंगे? इसके बाद जडेजा ने कहा कि 'तब फिर क्या बैग पैक करके घर जाएंगे और क्या'.
दरअसल टीम इंडिया के सेमीफाइनल की राह तभी खुलेगी जब 7 नवंबर को अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा पाती है. अगर न्यूजीलैंड इस मैच को जीत जाती है तो वह पाकिस्तान के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाइ कर जाएगी और भारत का अंतिम चार में पहुंचने का सपना टूट जाएगा.
ये भी पढ़ें| T20 WC: अफगानिस्तान की जीत Team India पर भी पड़ सकती है भारी, जानिए क्या है पेंच?