इंग्लैंड (England) ने पहले गेंदबाजों और फिर बल्लेबाजों के बूते ऑस्ट्रेलिया (Australia) के वीनिंग ट्रैक पर विराम लगाते हुए जीत की हैट्रिक लगाई. विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (joss butler) के 32 गेंदों में 71 रनों की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 50 गेंद रहते 8 विकेट से हराया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान फिंच (Aaron Finch) की 44 रनों की जुझारूपारी के बूते टीम निर्धारित 20 ओवर में 125 रन पर ढेर हो गई. एक समय 51 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन पहुंच चुकी थी. क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) और क्रिस वॉक्स (Chris Woakes) ने अहम विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला.
इसके साथ ही इंग्लैंड तीन जीत के साथ ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई है. जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान से खिसककर तीसरे पर आ गई है.
ये भी पढ़ें: Punjab CM का नया अवतार, गोलकीपर बन तेज रफ्तार गेंदों को कुछ यूं रोका...