India vs New Zealand: भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के 28वें मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार के बाद विराट कोहली ने कहा था कि 'हम पर्याप्त साहस नहीं दिखा पाए'. कोहली के इस बयान पर कपिल देव ने बेहद सख्त जवाब दिया है. ABP न्यूज से बातचीत में कपिल देव ने कहा कि विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी के लिए, यह एक बहुत ही कमजोर बयान है. उन्होंने कहा कि अगर टीम के पास इस तरह की बॉडी लैंग्वेज है और अगर कप्तान की इस तरह की सोच है, तो टीम को ऊपर ले जाना वाकई काफी मुश्किल है.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से रौंदा, मुश्किल हुई सेमीफाइनल में 'एंट्री'
कपिल देव ने यह भी कहा कि मुझे कोहली के शब्दों को सुनकर थोड़ा अजीब लगा. वह उस तरह के खिलाड़ी नहीं है, वह एक फाइटर हैं. मुझे लगता है कि एक कप्तान को 'हम पर्याप्त साहस नहीं दिखा पाए या हम पर्याप्त बहादुर नहीं थे' जैसे शब्द नहीं कहना चाहिए. आप अपने देश के लिए खेल रहे हैं और उनके पास जुनून है. लेकिन अगर आप ऐसे शब्द कहते हैं, तो उंगलियां जरूर उठेंगी.'
दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान कोहली ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम बल्ले या गेंद से अपने खेल में साहस दिखा पाए. हम ज्यादा रन नहीं बना पाए, लेकिन उसे बचाने के लिये भी साहस के साथ मैदान पर नहीं उतरे.