T-20 World Cup से पहले और कप्तान Virat Kohli की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. ये मजेदार तस्वीर खुद विराट ने शेयर की है..जिसमें वे कुर्सी पर बैठे और रस्सियों से बंधे हैं. हालांकि इस तस्वीर के बाद वो ट्रोल भी होने लगे.
दरअसल ये किसी ऐड शूट की तस्वीर है. विराट ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि बायो बबल में खेलना कुछ ऐसा ही लगता है. इस तस्वीर के बहाने उन्होंने मजेदार अंदाज में समझाया है कि बायो बबल में रहना खिलाड़ियों के लिए कैसा होता है. हालांकि इस फोटो पर मीम भी बन रहे हैं और फैन्स उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं...एक ट्रोलर ने पूछा- क्या ऐसे में भारत जीत सकता है टी20 वर्ल्ड कप?...बता दें कि विराट की कप्तानी में आरसीबी ने कोई आईपीएल खिताब नहीं जीता है, जबकि टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए विराट कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं.
ये भी पढ़ें| T20 World Cup: 'मौका-मौका' ऐड की हुई वापसी ! 24 अक्टूबर को है भारत-पाक का मुकालबा