टी20 वर्ल्ड कप (T20 world cup) 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में खेला जाना है. क्रिकेट के इस महाकुंभ में भारत अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मुकाबले से करेगा. 24 अक्टूबर को होने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए दोनों टीमें तो तैयार हैं. लेकिन इससे पहले ही बेहद चर्चित रहे 'मौका-मौका' ऐड ('Mauka-Mauka ' ad) का नया वर्जन आ गया है जो जमकर वायरल हो रहा है. आप भी देखिए इसकी एक झलक...
ये भी पढ़ें: IPL: फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी KKR, लीग के दूसरे फेज में सभी को चौंकाया
नए ऐड में वही पुराना पाकिस्तानी फैन दुबई के एक मॉल में टीवी खरीदने के लिए जाता है. पाकिस्तानी फैन कहता है-दुबई में ऐसे छक्के मारेंगे कि दिल्ली के शीशे टूटेंगे. एड में इसके बाद भारतीय दुकानदार पाकिस्तानी फैन (Pakistani fan) को एक नहीं दो-दो टीवी देता है. और कहता है कि वर्ल्ड कप में आप हमसे आज तक नहीं जीते...लिहाजा पटाखे तो फूटने से रहे...लिहाजा एक खरीदो, दूसरा फ्री में तोड़ो.
बता दें कि भारत ने वर्ल्ड कप में अब तक 5 बार पाकिस्तान को हराया है. इस विज्ञापन में मुख्य भूमिका में हैं दिल्ली के विशाल मल्होत्रा (Vishal Malhotra). विशाल साल 2105 से यानी इस एड की शुरुआत से ही ये विज्ञापन कर रहे हैं.