शुक्रवार को T-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में नामीबिया (Namibia in Super 12) ने बड़ा उलटफेर करते हुए आयरलैंड (Ireland) को हराकर सुपर-12 में जगह बना ली. आयरलैंड वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है, और नामीबिया की टीम पहली बार मेन ड्रॉ में पहुंची गई है. बता दें कि रैंकिंग में नामीबिया सबसे नीचे 19वें पायदान पर थी.
शारजाह में खेले गए मैच में आयरलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 125 ही बनाए, जवाब में नामीबिया के कप्तान जेरहार्ड इरैसमस के 53 रनों की बदौलत नामीबिया ने 14 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली.
ICC ने मैच के बाद लिखा- वो लम्हा जब इतिहास बना.
तो वीवीएस लक्षमण ने ट्वीट किया- नामीबिया को बधाई. उनके लिए ये एक गर्व का क्षण है. नीदरलैंड और आयरलैंड को हराकर सुपर-12 में पहली बार जगह बनाने की तारीफ होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच जुलाई 2022 में खेला जाएगा, ECB ने दी जानकारी