मंगलवार को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) ने नामीबिया (Namibia) को 45 रन से हरा दिया. पाकिस्तान की ये इस टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत है. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. पाकिस्तान की टीम ने लगातार चार जीत के बाद 8 अंक हो गए हैं और वो ग्रुप B की प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 2 विकेट पर 189 रन बनाए. टीम के लिए मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 79 और बाबर आजम ने 70 रनों का योगदान दिया. जवाब में नामीबिया की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी. टीम के लिए डेविड विजा ने नाबाद 43 रन बनाए. पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बनी. इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की थी.