T20 World Cup: UAE में चल रहे ICC T20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को पाकिस्तान का सामना आस्ट्रेलिया के साथ होना है. लेकिन इससे पहले ही पाकिस्तान (Pakistan worries before semi-finals) को बड़ा झटका लगा है. शानदार फॉर्म में चल रहे शोएब मलिक और मोहम्मद रिजवान (Shoaib Malik and Rizwan have fever) को बुखार हो गया है, जिसकी वजह से दोनों ने प्रैक्टिस सेशन में भाग नहीं लिया. हालांकि खबर है कि शोएब मलिक और मोहम्मद रिजवान दोनों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है.
जियो न्यूज के मुताबिक, सरफराज अहमद और हैदर अली को रिप्लेसमेंट के तौर पर तैयार रखा गया है जो पहले से ही स्क्वॉड का हिस्सा थे. पाकिस्तान की टीम ने ग्रुप 2 में सारे पांचों लीग मैच जीतकर टॉप किया है. वह इस टूर्नामेंट में सारे मैच जीतकर अंतिम चार में पहुंची एक मात्र टीम है. पाक टीम को UAE में खेलना रास आ रहा है.
ये भी पढ़ें| T20 WC: न्यूजीलैंड की सीधे फाइनल में एंट्री, इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 5 विकेट से हराया