T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की जमकर तारीफ की है. रोहित शर्मा ने कहा कि आर अश्विन की मौजूदगी से टीम को हमेशा फायदा मिलता है, क्योंकि यह अनुभवी ऑफ स्पिनर (Off spinner) हमेशा विकेट की तलाश में रहता है. बता दें 4 साल बाद T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले अश्विन ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ 4 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिये.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Afg: टीम इंडिया की 'विराट' विक्ट्री, अफगानिस्तान को 66 रनों से रौंदा
मैच के बाद रोहित ने कहा कि अश्विन शानदार गेंदबाज हैं और इसमें कोई शक नहीं है. रोहित ने कहा कि अश्विन ने बहुत क्रिकेट खेली है, उन्हें पता था कि यह उनके लिये चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि वह 3 या 4 साल बाद सीमित ओवरों का क्रिकेट खेल रहे थे. रोहित शर्मा ने कहा कि अश्विन अपनी गेंदबाजी को बखूबी समझते हैं और उन्होंने IPL में भी शानदार गेंदबाजी की थी.